Some Nihang Singhs broke barricades from their car and attacked the police with swords outside the Sabni Mandi on Sannaur Road on Sunday morning when the curfew was not passed. The accused severed the left arm of an ASI by cutting it off from his arm only after which the ASI was admitted to the PGI Hospital in Chandigarh ... ASI Harjit Singh's severed arm was removed by doctors from the PGI's plastic surgery department for eight hours. Added after successful operation. SSP Mandeep Singh Sidhu has thanked the doctors of PGI for this.
सन्नौर रोड स्थित सब्जी मंडी के बाहर रविवार सुबह कर्फ्यू पास न होने पर एंट्री से रोकने पर कुछ निहंग सिंहों ने अपनी गाड़ी से बैरिकेड तोड़ दिया और पुलिस पर तलवारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने एक एएसआई के बाएं हाथ को उसके बाजू से ही काट कर अलग कर दिया।जिसके बाद एएसआई को चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया... एएसआई हरजीत सिंह के कटे हाथ को पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने आठ घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद जोड़ दिया। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने इसके लिए पीजीआई के डॉक्टरों का धन्यवाद किया है।
#PunjabLockdown #ASIHandReimplant #oneindiahindi